मंगलवार, 28 जुलाई 2015

यूनिवर्सिटी के कोर्स ऑनलाइन करें 



Massachusetts Institute of Technology (MIT), Howard Institute, University of Texas और torento  कोर्स करने के लिए आप इन Institute पर जा  सकते हैं. आप चाहें तो https://www.edx.org/ पर भी  जा सकते हैं. यहाँ फ्री कोर्सेस हैं, जो दुनियाभर की यूनिवर्सिटीज द्वारा अलग-अलग विषयों पर आधारित हैं. आप अपनी पसंद का कोर्स और यूनिवर्सिटीज चुन सकते हैं. अगर आप यहाँ के होमवर्क को पूरा करते हैं और खास एग्जाम पास करते हैं, तो आपको edx सर्टिफिकेट देता है.  इस तरह आप ग्लोबल एजुकेशन का हिस्सा बन सकते हैं और विभिन्न विषयों पर अपना नोलेज बड़ा सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें