गुरुवार, 23 जुलाई 2015

फिल्म मेकिंग का शौक पूरा करें 


दोस्तों, मैं आपको बताने जा रहा हूँ कि फिल्म मेकिंग कैसे करें? इंटरनेट पर मौजूद वेबसाइट से सीखने पर आपको किसी दक्षता की ज़रुरत नहीं होती. फिल्म मेकिंग और एडिटिंग आप आसानी से सीख सकते हैं.

क्या करें -
  • सबसे पहले http:www.shotclip.com/ पर जाएँ।
  • यहाँ यूजर अकॉउंट बनाएं।
  • लोग ओन कीजिए. 
  • रिक्योरेमेंट के अनुसार शॉट्स शूट कीजिए. 
  • यहाँ एडिट भी कर सकते हैं.
  • फ्री अकॉउंट में आपको ५ गब स्टोरेज कैपिसिटी मिलेगी. 
  • यहाँ 15 मिनट का वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते हैं.
  • जैसे ही आपकी मूवी तैयार हो जाये, इसे वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें