आजकल कम उम्र में गंजापन या
बहुत अधिक बाल झड़ने की समस्या आम हो चली है। गंजेपन के कारण कोई भी
व्यक्ति अपनी उम्र से बड़ा दिखाई देने लगता है और बाल उड़ने शुरू हो जाते
हैं तो उन्हें रोकना बहुत मुश्किल होता है। बाल झड़ने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन आनुवांशिक कारणों के अलावा रक्त विकार, किसी विष का सेवन कर लेने से , उपदंश, दाद, एक्जिमा आदि के कारण ऐसा हो जाता है। आज हम बताने जा रहे हैं आपको कुछ ऐसे टिप्स, जो गंजेपन की समस्या का रामबाण इलाज हैं.
1 नमक का अधिक सेवन करने से गंजापन आ जाता है।
2 पिसा हुआ नमक व कालीमिर्च एक-एक चम्मच नारियल का तेल पांच चम्मच मिलाकर गंजेपन वाले स्थान पर लगाने से बाल आ जाते है।
3 कलौंजी
को पीसकर पानी में मिला लें। इस पानी से सिर को कुछ दिनों तक धोने से बाल
झड़ना बंद हो जाते हैं और बाल घने भी होना शुरू हो जाते हैं।
4 अगर बालों का गुच्छा किसी स्थान से उड़ जाए तो उस स्थान पर नीबू रगड़ते रहने से बाल दुबारा आने लगते हैं।
5 जहां से बाल उड़ जाएं तो प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल आने लगते हैं।
6 बालों में नीम का तेल लगाने से भी राहत मिलती है। लहसुन का खाने में अधिक प्रयोग करें।
5 जहां से बाल उड़ जाएं तो प्याज का रस रगड़ते रहने से बाल आने लगते हैं।
6 बालों में नीम का तेल लगाने से भी राहत मिलती है। लहसुन का खाने में अधिक प्रयोग करें।
7 नीम की पत्तियों और आंवले के चूर्ण को पानी में डालकर उबाल लें और सप्ताह में कम से कम एक बार इस पानी से सिर को धोएं।
8 ऐसा करने से कुछ ही समय में बाल झड़ना बंद हो जाता है।
9 उड़द की दाल उबालकर पीस लें। इसको सोते समय सिर पर गंजेपन की जगह लेप करें।
8 ऐसा करने से कुछ ही समय में बाल झड़ना बंद हो जाता है।
9 उड़द की दाल उबालकर पीस लें। इसको सोते समय सिर पर गंजेपन की जगह लेप करें।
10 हरे धनिए का लेप करने से भी बाल आने लगते हैं।
11 केले के गूदे को नीबू के रस के साथ पीस लें और लगाएं, इससे लाभ होता है।
12 अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर होता है।
13 योगा करते हैं तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर शीर्षासन करना सीखें। इससे सिर की खोपड़ी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
11 केले के गूदे को नीबू के रस के साथ पीस लें और लगाएं, इससे लाभ होता है।
12 अनार के पत्ते पानी में पीसकर सिर पर लेप करने से गंजापन दूर होता है।
13 योगा करते हैं तो किसी एक्सपर्ट से सलाह लेकर शीर्षासन करना सीखें। इससे सिर की खोपड़ी में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बालों की ग्रोथ बढ़ती है।
14 बाल झड़ते हैं तो गरम जैतून के तेल में एक चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर का पेस्ट बनाएं।
15 नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगा लें।
16 गरम पानी से 15 मिनट बाद सिर को धोएं।
17 ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी। नए बाल आना भी शुरू हो जाएंगे।
15 नहाने से पहले इस पेस्ट को सिर पर लगा लें।
16 गरम पानी से 15 मिनट बाद सिर को धोएं।
17 ऐसा करने पर कुछ ही दिनों में बालों के झड़ने की समस्या दूर हो जाएगी। नए बाल आना भी शुरू हो जाएंगे।
nice article on ganjepan ka ilaj
जवाब देंहटाएं