गुरुवार, 23 जुलाई 2015

टोरेंट फाइल के फायदे 

इंटरनेट से हैवी फाइल डाउनलोड करने में दिमाग घूम जाता है. ऐसी स्थिति में टोरेंट का सहारा लिया जा सकता है. टोरेंट की मदद से मूवी, म्यूजिक, वीडियो और कोई भी डेटा डाउनलोड कर सकते है. टोरेंट एक छोटी फाइल होती है जो पसंदीदा कंटेंट तक पहुंचने में मदद करता है.

तरीका क्या है -
1- सबसे पहले uTorrent या BitTorrent सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर लें.
2- पीसी में इनस्टॉल होने के बाद आप वेबसाइट से टोरेंटफाइल सर्च कर डाउनलोड करें।
3- इस फाइल को ओपन कीजिए.
4- अब यह फाइल सीधे आपके टोरेंटसॉफ्टवेयर में नज़र आएगा।
5- यहाँ आपको दिखेगा कि आपका डेटा डाउनलोड हो रहा है.
6- 100% कम्पलीट होने के बाद सीडर नज़र आयेगा.
7- इसके बाद आप उस हरी पट्टी को डिलीट कर दें.
8- अब आप फाइल ओपन कर लोकेशन देख सकते हैं.

ध्यान देने योग्य बातें -
1- कंटेंट सर्च करने के लिए कुछ वेबसाइट निम्न है- जैसे Pirate Bay, IsoHunt, Kickass Torrents and Torrentz.
2-  कंटेंट सर्च करने के बाद seeders और peers चेक करें.
3- seeders वे व्यक्ति होते हैं, जो आपको कंटेंट मुहैया कराते हैं.
4- जितने ज्यादा seeders होंगे, उतनी जल्दी फाइल डाउनलोड होगी.


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें