शुक्रवार, 31 जुलाई 2015

डांसिंग एक कला 



पढ़ने-लिखने से ज़्यादा मेहनत आपको डांस में करनी पड़ती है. अलग-अलग डांस फॉर्म सीखने के लिए आपको youtube प्लेटफार्म पर जाना होगा. यहाँ पर आपको बेहतर तरीके से बताया जाता है कि किस तरह किसी फॉर्म को करना है. आप tutorial विडीयोज़ को मदद ले सकते हैं. आप चाहें तो www.dancetothis.com पर जाकर डांस के अलग-अलग स्टाइल जैसे-हिपहॉप, पॉप, स्ट्रीट, ब्रेक डांस, लॉकिंग और bollroom आदि सीख सकते हैं. एक बात ज़रूर याद रखें कि डांस सीखने के लिए अभ्यास की बेहद ज़रुरत होती है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें