मंगलवार, 21 जुलाई 2015

दांतों को कैसे चमकाएं 

 

  • स्ट्राबेरी - सुबह उठकर कुछ स्ट्राबेरी दांतों में रगड़कर 25 - 30 मिनट तक रखें। आप देखेंगे कि आपके दांतों में चमक आ गयी है. 
  • संतरे का छिलका - थोड़े से छिलकों को दांतों में रगड़ लें. छिलकों को सुखाकर और उसका पाउडर बनाकर रोज़ अपने दातों की सफाई करें। इससे आपके दातों में चमक हमेशा बरक़रार रहेगी. 
  • नींबू - इसे भी आप दातों में रगड़ सकते हैं. नींबू के रस में नमक डालकर दातों को मलने से दांत चमकदार हो जाते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें