सोमवार, 10 अगस्त 2015

बगैर पासवर्ड के बनायें ईमेल आईडी


इसके लिए आपको yourname@maillinator.com या xyz@maillinator.com पर जाना  होगा. इसके लिए यह ज़रूरी ज़रूरी नहीं कि पहले आपने इस ईमेल ईमेल आईडी को रजिस्टर्ड करवाया हो. आप मनचाहे पते का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ईमेल पते का इनबॉक्स खोलने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
http://www.mailinator.com/
यहाँ यूजरनेम भरते ही आपका इनबॉक्स खुल जायेगा और किसी पासवर्ड की ज़रुरत भी नहीं होगी. इस पते पर प्राइवेसी नहीं रहती, इसलिये इस पर गोपनीय मेल न भेजें.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें