पासवर्ड भूलने से मुक्ति
कई बार ऐसा होता है कि अलग-अलग वेबसाइट में अलग-अलग username और पासवर्ड की ज़रुरत पड़ती है. इससे लॉग इन करते समय काफी माथापच्ची करनी पड़ती है. इसके लिए आप एक काम कर सकते हैं. https://www.oneid.com/ पर क्लिक करके इस समस्या से निजात पा सकते हैं. आपको यहाँ क्रिएट योर वनआईडी लिंक पर क्लिक कर खुद को रजिस्टर करना होगा. username और pasword की मदद से आप अपना अकॉउंट खोलेंगे। आपकी दूसरी एप्लीकेशन इसी आईडी के आधार पर मैनेज होगी. आपका डेटा वनआईडी क्लाउड पर चला जाता है और तभी दिखाई देता है, जब इसे वनआईडी पासवर्ड से खोला जाये याने आपको हर एप्लीकेशन से साइन इन करने की ज़रुरत नहीं रहती.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें