शनिवार, 22 अगस्त 2015

ख़ुशी ख़राब से ख़राब समय में भी ढूंढी जा सकती है, पर तभी जब आप दीप जलाना याद रखें.

- एल्बस डम्बलडोर

मृत्यु भयावह तरीके से निर्णायक होती है, जबकि जीवन संभावनाओं से भरा हुआ है.

- टायरियन लेनिस्टर 

मैं आज जो हूँ उसकी वजह वे निर्णय हैं, जो मैंने कल लिए थे.

- एलेनार रूज़वेल्ट 

जो आपके साथ गप लगाते हैं, वे आपके बारे में दूसरों के साथ भी गप लगाएंगे।

- आयरलैंड की कहावत

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें