बुधवार, 26 अगस्त 2015

धूप से  बालों की हिफाज़त कैसे करें


गर्मी के मौसम में जितना जरूरी है त्वचा की देखभाल करना, उतना ही जरूरी है धूप से बालों की सुरक्षा करना। इस मौसम की तेज धूप बालों की प्राकृतिक नमी को चुराकर उन्हें बेजान और रूखा बना देती है। इससे पहले की गर्मी का मौसम आपके बालों को नुकसान पहुचाएं, कुछ सावधानियां बरत कर आप बालों को हेल्‍दी रख सकती हैं। इस लेख में जानें कैसे धूप से बालों को बचायें।

स्कार्फ, छाते या कैप से 


घर से बाहर जाते समय बालों को स्कार्फ, छाते या कैप से ढक लें। यदि आप स्कार्फ या छाते नहीं लेना चाहती हैं, तो बालों पर सनस्क्रीन प्रोटक्शन देने वाले उत्पादों का प्रयोग भी कर सकती हैं। बालों को उलझने से बचाने और रूखापन दूर करने के लिए जोजोबा ऑयल लगाकर हल्की मालिश करें। फिर सिर पर पॉलिथिन लपेट लें।

शैंपू का प्रयोग ना करें

धूप बालों को वैसे ही रुखा बना देता है, फिर कैमिकल शैंपू का इस्तेमाल इन्हें और ज्यादा रुखा बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। बेहतर है कि इस मौसम में आप किसी नुकसानदेह कैमिकल युक्त शैंपू का प्रयोग करने के बजाय प्राकृतिक उत्पादों से बनें सौम्य शैंपू का प्रयोग करें।

हेयर स्टाइलिंग मशीनों से बचें
  • गर्मी के मौसम में हेयर स्टाइलिंग मशीनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए। बेहतर है कि आप जितना हो सके बालों को बांध कर ही रखें। धोने के बाद इन्हें सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग करने की बजाय प्राकृतिक रूप से सूखने दें।
  • धूप में बालों के तैलीय होने की समस्या काफी आम हो जाती है। ऐसा सिर की त्वचा से सीबम के ज्यादा निकलने के कारण होता है। स्विमिंग करने से पहले अपने बालों को साफ पानी से धो लें या गीला कर लें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें